बरेली: बच्चों के लिए चलाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए- डॉ. देवेंद्र शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में बाल श्रम बाल विवाह व बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए अध्यक्ष(राज्य मंत्री स्तर) प्रदेश सरकार के बाल अधिकारी संरक्षण आयोग डॉ देवेंद्र शर्मा ने रोक लगाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जिन योजनाओं को बच्चों के लिए शुरू किया है। उनको धरातल तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही एक युद्ध नशे  के  विरुद्ध जारी है।उस पर अधिकारी काम करें। बच्चों को नशा करने से रोका जाए।

साथ ही उन्होंने ऐसे बच्चों की सूची मांगी है। जो बच्चें सड़को पर भीख मांग रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं व बच्चों के प्रति संवेदनशील हैं। कोविड काल में जिन बच्चों ने अपने परिजनों को खोया उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत शिक्षा के लिए चार हजार व भरण पोषण के लिए 2500 रुपए दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली : कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में जुटे

संबंधित समाचार