बरेली: ओएमयू पर हुए हस्ताक्षर, छात्रों का निखरेगा भविष्य

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीआईयू कॉलेज ऑफ फार्मेसी में काशीपुर के सोल हेल्थकेयर यूआरबी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। यह मजबूत मंच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्रियान्वयन के लिए कॉलेज ऑफ फार्मेसी और सोल हेल्थकेयर के बीच शैक्षणिक रुचि को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: स्ट्रांग रूम के डबल लॉक में कैद हुए प्रश्नपत्र

एमओयू के माध्यम से छात्र- छात्राएं समाज के लाभ के लिए गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे। यह इंटर्नशिप उद्योग के क्षेत्र की बारीकियों से संबंधित व्यावहारिक कार्य अनुभव के साथ शिक्षा को एकीकृत करके एक छात्र के नौकरी कौशल को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है।

फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ. पुष्पेंद्र कन्नौजिया ने एमओमयू की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। इस अचीवमेंट के लिए यूनिवर्सिटी की कुलपति डा. लता अग्रवाल ने फार्मेसी के सभी शिक्षक और छात्रों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें - बरेली: संस्कृत कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में आसानी से स्वीकार होने वाली भाषा

संबंधित समाचार