लखनऊ: दरवाजा खटखटा कर दबंगों ने मकान मालिक को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी पुलिस बेलगाम लोगों को सबक सीखने के लिए तमाम दावे करती है, लेकिन यह दावे दबंगों के आगे बेदम हो रहे हैं। रोजाना दबंग घर में घुस कर तो कहीं सड़क पर राहगीरों से मारपीट कर रहे है। ऐसे ही दो मामले सरोजनीनगर और पीजीआई पुलिस के संज्ञान में आए है। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति की है।

मूलरूप से बाराबंकी जनपद के रामनगर निवासी अजय दीक्षित सरोजनीनगर की गौरी बाजार में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि गत 7 फरवरी की रात वह अपने किराएदार के यहां ठहरे हुए थे और वहीं सो गए थे। देर रात करीब 1 बजे उन्हें किसी के दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद पीड़ित दरवाजा खोलकर बाहर पहुंचा तो सन्नी सिंह अपने साथी आकाश राय के साथ उनसे झगड़ने लगा। 

आरोपी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के सिर पर वजनदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। हालांकि अन्य किराएदारों के हस्तक्षेप से हमलावर पीड़ित को धमकी देते हुए मौके से भाग निकले जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सरोजनीनगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

दूसरी घटना: साइकिल सवार ने कार ड्राइवर को सड़क पर पीटा

पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, वृंदावन कॉलोनी, तेलीबाग निवासी प्रिन्स पटेल ने एक साइकिल सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। गत 09 फरवरी की सुबह करीब 5:30 बजे पीड़ित सपरिवार कार से दर्शन करने मंदिर जा रहा था।

सुभानी खेड़ा के नजदीकी साइकिल सवार को बचाने के चलते कार ड्राइवर ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। जिसके बाद साइकिल सवार पीड़ित से भिड़ गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर साइकिल सवार ने पीड़ित के सिर पर दूध की केन से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। हालांकि, इस घटना के आरोपी वहां से भाग निकला।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में होगा 76 हजार करोड़ रुपये का निवेश, एनेक्सी भवन में हुआ GIS के शुभारंभ का live प्रसारण

संबंधित समाचार