शाहजहांपुर: ट्रक की चपेट में आई बाइक, बच्ची की मौत, अन्य तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चालक की पकड़कर की पिटाई, आधे घंटे लगा रहा जाम

सरइयां मोड़ पर हादसे के बाद जांच पड़ताल करती पुलिस।

शाहजहांपुर/जलालाबाद, अमृत विचार। शाहजहांपुर-जलालाबाद सरइयां मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक पलट गई, जिससे बाइक सवार महिला की गोद से छिटककर गिरी एक साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। लोगों ने ट्रक का पीछा करके पकड़ लिया और चालक की पिटाई लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया।  हादसे की वजह से करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश हुए आजम खां, बयान हुए दर्ज...जानिए पूरा मामला

हरदोई जिले के थाना पचदेवरा के गांव अंडखेड़ा निवासी गंगाराम अपने बहनोई जगदीश निवासी ककराह थाना जलालाबाद के बीमार होने के कारण उन्हें देखने आए थे। शुक्रवार की दोपहर बाद गंगाराम अपने रिश्तेदार ब्रजरानी व सीमा को बाइक पर बैठाकर जलालाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। सीमा की गोद में उसकी एक साल की बेटी गुंजन थी।

सरइयां मोड़ पर ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी, जिससे बाइक असंतुलित होकर पलट गई। बाइक पर सवार सीमा और ब्रजरानी घायल हो गईं। सीमा की गोद में एक साल की बच्ची गुंजन छिटककर ट्रक के पहिये के नीचे आकर दब गई। बच्ची की मौके पर मौत हो गई।  गंगाराम के मामूली चोट आई है।

चालक ट्रक लेकर भागा तो लोगों ने बाइक से ट्रक का पीछा किया। लोगों ने चालक समेत ट्रक को पकडृ लिया। चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस सड़क पर जाम लग गया। उप निरीक्षक सुदीप सिरोही फोर्स के साथ मौके पहुंचे।

करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका। पुलिस ने घायल दोनों महिलाओं व गंगाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। दोनों महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चालक व ट्रक को थाने पर ले आई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है और मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में हुई जिला इंवेस्टर समिट, उद्यमियों में दिखा उत्साह

संबंधित समाचार