बरेली: एनई रेल मजदूर यूनियन ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
बरेली, अमृत विचार: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेलवे कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत शुक्रवार को की गई। हस्ताक्षर अभियान 20 फरवरी तक चलेगा और समस्त केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों व उनके परिजनों से हस्ताक्षर कराकर ज्ञापन ऑनलाइन राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: जिले में मंडरा रहा काली पीलिया का खतरा, बढ़ रहे मरीज
एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे एनई रेलवे, इज्जत नगर मंडल की सभी शाखाओं व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अभियान की शुरुआत हो गई है। पुरानी पेंशन की बहाली के आदेश तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
इस दौरान सुरेंद्र सिंह मलिक, जगबीर सिंह यादव, रोहित सिंह, आरके पांडेय, आराम सिंह, एसएस चौहान, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, विपेंद्र ठाकुर, वीके झा, देवेंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र कुमार, कुलदीप आर्या, युनुस, पिंकी देवी, रिया सिंह, हसीब खान, आरिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: पति से विवाद के बाद पत्नी ने निगला जहरीला पदार्थ
