बरेली: प्रेमी से मिलने के लिए प्रेमिका ने बुलाई पुलिस, दी जहर खाकर जान देने की सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाया

बरेली, अमृत विचार : दिल्ली में रह रहे प्रेमी से मिलने के लिए प्रेमिका ने यूपी 112 को काल करके जहर खा लेने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाया, इसके बाद वह परिजनों के साथ रहने के लिए तैयार हो गई। संजयनगर में रहने वाली एक युवती का मोहल्ले के ही युवक से वर्षों से प्रेम संबंध है। उसका प्रेमी दिल्ली में नौकरी करता है।

ये भी पढ़ें - बरेली: स्कूल बस में स्मैक तस्करी का मामला, चालक-हेल्पर तो मोहरा, सरगना कोई और

युवती से प्रेमी के साथ रहने के लिए परिजनों के सामने अड़ गई। बताया जाता है कि इसको लेकर युवती व उसके माता पिता से विवाद भी हुआ। शुक्रवार को युवती ने दोबारा प्रेमी के साथ रहने की जिद पकड़ ली। परिजनों ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने यूपी 112 को फोन करके सूचना दे दी।

युवती ने पुलिस से कहा कि यदि उसे प्रेमी के साथ नहीं रहने दिया जाएगा तो वह जहर खाकर जान दे देगी। जानकारी पहुंची पुलिस ने युवती को काफी देर तक समझाया। तब वह परिजनों के साथ रहने को तैयार हुई।

ये भी पढ़ें - बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर की एक लाख की ठगी

संबंधित समाचार