बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर की एक लाख की ठगी
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुरू की पूछताछ
बरेली, अमृत विचार : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। पीलीभीत जिले के कस्बा बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी नाजिम ने बताया कि वह एसएसडी जीडी की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: एनई रेल मजदूर यूनियन ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
उसी के मोहल्ले में रहने वाला मोहन, हरिमोहन और पबित भी एसएसडी जीडी की तैयारी कर रहा है। नाजिम ने बताया कि तीनों ने बताया कि उसके बहनोई राहुल कटारिया जो कानपुर में रहते हैं वह नौकरी लगवा सकते हैं। नाजिम ने मोहन की बातों पर भरोसा कर लिया और राहुल से संपर्क कराया।
राहुल ने बताया कि वह नौकरी लगवा देगा। इसके बदले वह 8 लाख रुपये लेगा। उसकी जान पहचान है। नाजिम ने बताया कि राहुल के कहने पर उसने एक लाख रुपये दे दिए हैं। 9 फरवरी को उसका मुरादाबाद के एक कॉलेज में एसएससी जीडी का पेपर था। राहुल ने बताया कि मुख्य काम कराने वाले व्यक्ति मुरादाबाद में मिलेंगे।
जब वह मुरादाबाद पहुंचा तो उसे गुड्डू निवासी कर्मडी देव औरंगाबाद बिहार और सोनू निवासी बिरो औरंगाबाद मिले। नाजिम ने बताया कि दोनों के पास उसके नाम का पहचान पत्र था। लेकिन पहचान पत्र पर नाजिम का फोटो था। इस पर शक हुआ कि आरोपी उसे फंसवा देंगे। पूछताछ करने पर सोनू व गुड्डू भाग गए।
मुरादाबाद से जब वह पेपर देकर 9 फरवरी को वापस आया तो गुड्डू सैटेलाइट बस अड्डे पर मिल गया। इसके बाद पीड़ित ने गुड्डू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाजिम की शिकायत पर मोहन, राममोहन, पबित, राहुल कटारिया, गुड्डू सुमित और सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: पति से विवाद के बाद पत्नी ने निगला जहरीला पदार्थ
