Aamir Khan ने बताया बॉलीवुड से Brake लेने का राज, बोले- 'वो मेरे इस फैसले पर मजाक बनाते हैं...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। जाने-माने अभिनेता आमिर खान ने बॉलीवुड से ब्रेक लेने का राज बताया है। आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' असफल साबित हुई है। इसके बाद से आमिर खान ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया है। आमिर ने बताया कि ब्रेक लेने के फैसले पर उनके करीबी लोग उनका जमकर मजाक बनाते हैं। आमिर खान ने कहा, ‘वे मेरा मजाक बनाते हैं। 

मुझसे हमेशा कहते हैं कि तुम तो हमेशा ब्रेक पर ही रहते हो। तुम फिल्में करते ही कहां हो जो अब ब्रेक पर हो। देखो, अब अंतर यह है कि मेरा दिमाग अब केवल लोगों पर होता है। पहले मेरा दिमाग केवल फिल्मों पर होता था। उन्होंने कहा, “मैं करीब 35 सालों से काम कर रहा हूं और केवल काम पर ही ध्यान दे रहा था। यह मेरे नजदीकी लोगों के लिए ठीक नहीं था। 

ये मेरे लिए भी कई मायनों में सही नहीं था। यह समय है जिंदगी को अलग तरह से अनुभव करने का।जब मैं एक एक्टर के तौर पर फिल्म बना रहा था तो मैं उसमें खो जाता था। मेरी जिंदगी में कुछ और हो भी नहीं रहा था। ऐसे में मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। मैं 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद 'चैंपियन' फिल्म करने वाला था। उसकी स्क्रिप्ट भी काफी अच्छी है। लेकिन मैं ब्रेक लेना चहताथा। मैं अपने परिवार, मम्मी और बच्चों के साथ रहना चाहता था।” 

ये भी पढ़ें:- Video : Akshay Kumar संग रोमांटिक हुईं Nora Fatehi, हाई हील्स में लगाए ठुमके...फैंस ने किए मजेदार कमेंट

संबंधित समाचार