तेलंगाना: सरकार ने नए सचिवालय का उद्घाटन टाला, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने चुनाव आचार संहिता के कारण नये सचिवालय का उद्घाटन स्थगित कर दिया है। विधान परिषद (एमएलसी) की दो सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है जिसके कारण नये सचिवालय का उद्घाटन टाला गया है। गौरतलब है कि दो एमएलसी पदों- शिक्षक एमएलसी और हैदराबाद स्थानीय निकाय के लिए चुनाव हो रहे हैं। 

ये भी पढे़ं- त्रिपुरा दक्षिण एशिया का 'गेटवे' बनने की ओर अग्रसर : विजय संकल्प रैली में बोले PM Modi

इस संदर्भ में राज्य के मुख्य सचिव ने केंद्रीय चुनाव आयोग से परामर्श मांगा था क्योंकि सचिवालय के उद्घाटन समारोह की तिथि 17 फरवरी को पहले ही तय हो चुकी थी। शनिवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि चूंकि आयोग से प्राप्त प्रतिक्रिया आशाजनक नहीं है, इसलिए पहले से घोषित राज्य सचिवालय उद्घाटन कार्यक्रम को फिलहाल के स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। 

ये भी पढे़ं- केजरीवाल और एलजी में तकरार ! DISCOM बोर्ड से AAP के दो नेताओं को हटाया

 

संबंधित समाचार