बहराइच : बाइक बनी आग का गोला, लोग बनाते रहे वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,बहराइच। कोतवाली नगर के नगर पालिका के निकट एक दुकान के सामने खड़ी बाइक में देर शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। बाइक जलकर राख हो गई। लोग वीडियो बनाते रहे। कुछ देर बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाया।

कोतवाली नगर के नगर पालिका के निकट श्रीराम एजेंसी के सामने शनिवार शाम को एक व्यक्ति की बाइक खड़ी थी। बाइक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही बाइक से आग की तेज लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी आग का गोला बनी बाइक का वीडियो बनाने लगे। कुछ देर बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाया। लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। सड़क के किनारे बाइक में आग लगने से वाहनों की कतार भी लग गई।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : धोनी आउट...हरभजन बाउंड्रीपार

संबंधित समाचार