बरेली: प्रॉमिस डे पर प्रेमी ने तोड़ा वादा तो प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ट्रेन में चढ़ रहे प्रेमी को खींचकर उतारा, दोनों ने जंक्शन पर जमकर किया हंगामा

बरेली, अमृत विचार: वेलेंटाइन डे वीक चल रहा है, लिहाजा इस सप्ताह हर दिन के प्यार के नजरिये से अलग मायने हैं। शनिवार प्रॉमिस डे था तो प्रेमी जोड़ों ने प्यार में कसमे-वादे खूब किए, मगर जंक्शन पर एक जोड़ा प्यार के दिन झगड़ गया। युवती का आरोप था कि प्यार में वादे करने के बाद प्रेमी उसे छोड़कर भाग रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: पुरानी पेंशन और सेवा नियमावली बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

युवक ने ट्रेन में भी बैठने का प्रयास किया लेकिन प्रेमिका ने उसे खींच लिया। दोनों के बीच तकरार हुई, लेकिन बाद में दोनों देर शाम तक जंक्शन पर ही बैठे रहे। पूरा मामला दोपहर करीब 12 बजे का है। सियालदह एक्सप्रेस आकर रुकी तो एक युवक ट्रेन में चढ़ने लगा, लेकिन पीछे से आई उसकी प्रेमिका ने उसे खींच लिया।

प्रेमिका स्टेशन पर ही जोर-जोर से चिल्लाने लगी। वह कह रही थी कि युवक उसको इस तरह छोड़कर नहीं जा सकता। दोनों किस बात पर झगड़ रहे हैं, जिसने भी यह पूछने की कोशिश की तो वे उनसे उलझ गए। स्टेशन पर खड़े अन्य यात्री तमाशा देखने लगे। जीआरपी ने आकर पूछा तो कभी एक दूसरे को पति पत्नी बताने लगे तो कभी प्रेमी।

दोनों का झगड़ा भले ही समाप्त हो गया लेकिन देर शाम तक दोनों जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर ही बैठे रहे। जीआरपी निरीक्षक अजीत प्रताप का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें - बरेलीः गले की हड्डी बन गया चहेता बाबू... दोहरी मुश्किल में फंसे साहब

संबंधित समाचार