सुलतानपुर: ग्राम प्रधान के पिता पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पांच नामजद व दो-तीन अज्ञात पर केस, तीन गिरफ्तार

भदैंया/ सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली देहात थाने के एक ग्राम प्रधान के पिता पर बदमाशों ने जान से मारने के नियत से लोहे के राड से हमला कर दिया। फायरिंग का भी आरोप है। हमले में प्रधान के पिता को गंभीर चोटें आई और उन्हें सीएचसी भदैंया से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  पुलिस ने मामले में पांच नामजद व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर बनकट के ग्राम प्रधान संजीत शर्मा के पिता शिव सहाय शर्मा अपने निर्माणाधीन प्लाट पर देखरेख कर रहे थे। आरोप है कि उसी बीच बाइक पर सवार होकर आए शरद उपाध्याय, आशीष दुबे, कुलदीप सिंह, सूरज उपाध्याय, सुमित दुबे व दो-तीन अन्य युवक आए और ग्राम प्रधान के पिता शिव सहाय शर्मा पर लोहे की रॉड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। 

यह भी आरोप है कि अवैध तमंचे से फायर भी किया गया, लेकिन वह शिव सहाय को नहीं लगी। फायर की आवाज सुनते ही ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीण निर्माणाधीन प्लाट पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान के पहुंचते ही उक्त हमलावरों ने अपने हाथ में कट्टा लहराते हुए ग्राम प्रधान को भी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना प्रतापगंज चौकी को देते हुए पिता को लेकर सीएचसी भदैंया भागे। जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट आई है।

पुलिस ने की जांच पड़ताल
ग्राम प्रधान द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जायजा लिया। उन्होंने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।

बोले जिम्मेदार 
प्रधान की तहरीर पर पांच नामजद व दो-तीन अज्ञात पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कृष्ण मोहन सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात

ये भी पढ़ें -अयोध्या: भोर में चला चेकिंग अभियान, चार को बिजली चोरी में पकड़ा

संबंधित समाचार