Breaking News: हरदोई में लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर एक व्यक्ति ने किया सुसाइड
हरदोई, अमृत विचार। अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार थाना पाली के ग्राम अमिरता निवासी राहुल पुत्र नन्हे बाबू ने सोमवार की तड़के अपने घर में अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मृतका की मां ने पुलिस को दी है। घटना के कारणों का पता लगाने के साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। राइफल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ समेत कई जिलों में चल रही हैं तेज हवाएं, सुबह-शाम बढ़ी ठंड
