हरिद्वारः नशेड़ी दामाद ने की सास की गला दबाकर हत्या, होश में आने पर खुद कबूला गुनाह 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक दिल दहला दने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक दामाद ने अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी है। हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। आपको बता दें कि जिस समय युवक ने अपनी सास हत्या की है उस दौरान युवक नसे की हालत में था। सुबह जब युवक का नसा उतरा तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक से पूछताछ कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिजनौर निवासी सुरेंद्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। वह सिडकुल क्षेत्र की ही महादेवपुरम कॉलोनी में रहता है। इसी कॉलोनी में कुछ दूरी पर उसके साथ बसंती भी किराए के मकान में रहती आ रही थी।

बीती रात सुरेंद्र ने शराब के नशे में धुत होकर अपने साथ बसंती की गला दबाकर हत्या कर दी। रात में किसी को भी घटना का पता नहीं चला, सुबह जब सुरेंद्र का नशा उतरा उसने खुद पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए हत्या कुबूल की। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दामाद और सास के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। जिसके बाद नशे में दामाद ने सास की हत्या कर डाली। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

संबंधित समाचार