VIDEO : किडनी में हार्ट अटैक हो गया रे बाबा, पाकिस्तानी सिंगर के गाने पर लोगों ने लिए मजे 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इस्लामाबाद। 13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL) की शुरुआत हो रही है। ऐसे में एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने पीएसएल का 'एंथम' गाया है।

ट्विटर पर पीएसएल एंथम रिलीज करने वाले इस बंदे का नाम चाहत फतेह अली खान है। जिसके बोल कुछ इस तरह से हैं 'ये जो प्यारा PSL है'… बंदे ने जिस अंदाज में एंथम गाया, उसे सुनकर लोग हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। वैसे, बता दें कि ये पीएसएल का कोई ऑफिशियल एंथम नहीं है।

अपने अनोखे लिरिक्स और गाने के अंदाज की वजह से वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। इस पर लोग तरह तरह के कमेंट दे रहे हैं एक यूजर ने इस पर कमेंट किया किया कि अच्छा हुआ गाना बीच में बंद कर दिया, वरना किडनी को हार्ट अटैक आने ही वाला था..।

ये भी पढ़ें :  गांजा फूंको और पाओ 88 लाख रुपए की सैलरी, कंपनी का अजीबोगरीब 'जॉब ऑफर'

संबंधित समाचार