VIDEO : किडनी में हार्ट अटैक हो गया रे बाबा, पाकिस्तानी सिंगर के गाने पर लोगों ने लिए मजे
इस्लामाबाद। 13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL) की शुरुआत हो रही है। ऐसे में एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने पीएसएल का 'एंथम' गाया है।
Ye Jo Piara PSL Hai ( Released ) pic.twitter.com/FL7rKsNq7p
— Chahat Fateh Ali Khan (@chahat_fateh) February 8, 2023
ट्विटर पर पीएसएल एंथम रिलीज करने वाले इस बंदे का नाम चाहत फतेह अली खान है। जिसके बोल कुछ इस तरह से हैं 'ये जो प्यारा PSL है'… बंदे ने जिस अंदाज में एंथम गाया, उसे सुनकर लोग हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। वैसे, बता दें कि ये पीएसएल का कोई ऑफिशियल एंथम नहीं है।
Accha hua gaana bich mein bandh kar diya, warna kidney ko heart attack aane hi waala tha 👀
— Baba MaChuvera 💫 Parody of Parody (@indian_armada) February 11, 2023
अपने अनोखे लिरिक्स और गाने के अंदाज की वजह से वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। इस पर लोग तरह तरह के कमेंट दे रहे हैं एक यूजर ने इस पर कमेंट किया किया कि अच्छा हुआ गाना बीच में बंद कर दिया, वरना किडनी को हार्ट अटैक आने ही वाला था..।
ये भी पढ़ें : गांजा फूंको और पाओ 88 लाख रुपए की सैलरी, कंपनी का अजीबोगरीब 'जॉब ऑफर'
