श्रेय भले ही एक व्यक्ति लें, लेकिन सच यही है कि ‘एयरो इंडिया’ की शुरुआत 1996 में हुई: जयराम रमेश
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘एयरो इंडिया’ के 14वें संस्करण का उद्घाटन किए जाने के बाद सोमवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भले ही एक व्यक्ति इसका श्रेय ले रहे हों, लेकिन सच्चाई यही है कि इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, शानदार कपड़े पहने एक व्यक्ति ने ‘एयरो इंडिया’ का श्रेय लिया। सच्चाई यह है कि इसकी शुरुआत 1996 में हो गई थी और साल दर साल इसे मजबूती मिली। इसका आयोजन बेंगलुरू में होता है, क्योंकि वहां उन संगठनों की मौजूदगी है, जिनकी जड़ें नेहरूवादी युग से जुड़ी हैं।
The man in fancy dress claims credit for Aero India, the show held in Bengaluru. The truth is it started way back in 1996 and gained in strength over the years. It’s held in Bengaluru simply because of the presence of organisations there tracing their origins to the Nehruvian era
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 13, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरू के बाहरी इलाके में स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन परिसर में ‘एयरो इंडिया’ के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत को रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में पेश करते हुए सोमवार को कहा कि देश अनुकूल आर्थिक नीतियों के सहारे विश्व स्तर पर सैन्य साजो-सामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
ये भी पढे़ं- त्रिपुरा में ‘शून्य चुनाव हिंसा मिशन’ सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई रणनीति
