अयोध्या: शॉर्ट फिल्म के जरिए हाथीपांव की गंभीरता बता रहा स्वास्थ्य महकमा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। फाइलेरिया रोग उन्मूलन के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामूहिक दवा सेवन अभियान की शुरुआत की गई है। 10 फरवरी से शुरू हुए अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिला रहे हैं।

साथ ही हाथीपांव की गंभीरता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से प्रचार वाहन, पोस्टर, बैनर व बुकलेट का ही सहारा नहीं लिया जा रहा बल्कि लोगों को शार्ट फिल्म भी दिखाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई शार्ट फिल्म में लोगों से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की जा रही है। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. अंसार अली ने बताया कि 27 फरवरी तक चलने वाले सामूहिक दवा सेवन अभियान में 2386 स्वास्थ्य कर्मी लगाए गए हैं। इसके अलावा अभियान की निगरानी के लिए 425 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लिया जा रहा है। 

डॉ. अंसार अली ने बताया कि हाथीपांव (फाइलेरिया) उन्मूलन के प्रति जागरुकता के लिए हर ब्लाक पर दो प्रचार वाहन व शहरी क्षेत्र में 7 प्रचार वाहन चल रहे हैं। इसके अलावा पोस्टर, बैनर, बुकलेट के जरिए भी लोगों को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 25 फरवरी से 4 मार्च तक इस वजह से बंद रहेगी शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली

संबंधित समाचार