Kanpur Dehat: अवैध अतिक्रमण हटवाने में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत, तहसील प्रशासन व लेखपाल पर आग लगाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर देहात में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत।

कानपुर देहात में अवैध अतिक्रमण हटवाने में झोपड़ी में जिंदा जलकर मां-बेटी की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष ने तहसील प्रशासन व लेखपाल पर आग लगाने का आरोप लगाया। डीएम ने कब्जेदार पर खुद आग लगाने की बात कही। मंडलायुक्त, आईजी व एसपी ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कानपुर देहात, अमृत विचार। मड़ौली गांव में अवैध अतिक्रमण हटवाने के दौरान राजस्व व पुलिस टीम की कब्जेदार से झड़प हो गई। जिसके बाद संदिग्ध हालात में झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। बचाने आए पिता-पुत्र भी झुलस गए। घटना में 23 बकरियों की भी जलकर मौत हो गई। पीड़ित पक्ष ने तहसील अधिकारियों व लेखपाल पर आग लगाने का आरोप लगाया है। जबकि डीएम ने कब्जेदार के खुद आग लगाने की बात कही है। जिसके उनके पास साक्ष्य भी हैं। 

रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी कुछ लोगों ने सोमवार को गांव के कृष्ण गोपाल दीक्षित पर सरकारी जमीन में अवैध कब्जा करने व मंदिर बनवाने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। मामले में डीएम ने एडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दोपहर को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, लेखपाल अशोक कुमार, रूरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण हटवाने मड़ौली गांव पहुंचे।

जिस पर कब्जेदार कृष्णगोपाल, उसकी पत्नी व अन्य परिजनों से झड़प हो गई। इसी दौरान संदिग्ध हालात में झोपड़ी में आग लग गई। जिससे प्रमिला देवी (55) व उनकी बेटी नेहा दीक्षित (23) की जिंदा जलकर झोपड़ी में ही मौत हो गई। वहीं पास बंधी 23 बकरियों की भी जलकर मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।

घटना के बाद राजस्व व पुलिस अधिकारी मौके से चले गए। मृतका के पिता कृष्णगोपाल व पुत्र शिवम दीक्षित उर्फ छोटू ने बताया कि वह काफी समय से जमीन पर निवास कर रहे हैं। जिसका मामला भी कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद अधिकारी जबरन जमीन खाली करा रहे हैं। आरोप लगाया कि गांव के विपक्षियों समेत तहसील अधिकारियों, लेखपाल व पुलिस कर्मियों ने झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे पत्नी व पुत्री की जलकर मौत हो गई।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। सूचना पर मंडलायुक्त राजशेखर, आईजी कानपुर प्रशांत कुमार, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी घनश्याम चैरसिया मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना के बावत जानकारी। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक शव न उठने की जिद पर अड़े रहे।

राज्यमंत्री व पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार से ली जानकारी

मड़ौली गांव में आग से मां-बेटी के जिंदा जलने से मौत की जानकारी पर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम के बावत जानकारी ली। कहा कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे इसके लिए कितनी भी लड़ाई लड़ना पड़े। राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद व न्याय का आश्वासन दिया।

Kanpur Dehat News Hindi

मड़ौली गांव में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। तहसील अधिकारी व पुलिस टीम कब्जा हटवाने मौके पर गई थी। तभी महिला व उसकी बेटी ने खुद आग लगा ली। जिससे उनकी मौत हुई है। बचाने के रूरा एसओ भी जख्मीं हुए हैं। इसके पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।- नेहा जैन (जिलाधिकारी)

मड़ौली में एसडीएम व पुलिस टीम अवैध कब्जा हटवाने गई थी। प्रथमदृष्टया बात सामने आई है कि कब्जेदार परिवार की महिला व उसकी बेटी ने झोपड़ी में खुद को बंद कर आग लगाई है। जिससे दोनों की मौत हुई है। कब्जा हटवाने के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाती है। उसकी फुटेज प्रशासन से मंगाई गई है। जिसकी जांच की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।- बीबीजीटीएस मूर्ति पुलिस अधीक्षक

संबंधित समाचार