Valentine Day: प्यार पर पहरा... पार्कों में पसरा सन्नाटा

Valentine Day: प्यार पर पहरा... पार्कों में पसरा सन्नाटा

बरेली,अमृत विचार। वैलेंटाइन डे पर पार्को आदि स्थानों पर पुलिस का पहरा रहा। जिसके चलते कारण पार्को आदि में सन्नाटा पसरा रहा। जिस वजह से प्रेमी-प्रेमिका इस बार वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार पार्को आदि में नहीं कर सके। आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन हर कोई अलग-अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश कर रहा है, खासतौर पर गिफ्ट के जरिए अपने दिल की बात बयां कर रहे हैं।

अपने प्यार का इजहार करने के लिए युवाओं के लिए पार्क आदि जगह मुफीद रहती है, लेकिन आज वैलेंटाइन के अवसर पर शहर के प्रमुख स्थानों पार्को और मॉल में पुलिस मुस्तैद रही। जिस कारण पार्को में अन्य दिनों के मुकाबले आज सन्नाटा पसरा रहा। कैंट के फूल बाग, रामपुर गार्डन के गाधी उद्यान में प्रर्मी जोड़े नदारद रहे। यही हाल शहर के अन्य पार्को का रहा। मॉल आदि में जरूर कुछ चहलकदमी देखी गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: एंबुलेंस खंबे से टकराई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल