वाराणसी में नहीं उतरने दिया राहुल गांधी का विमान, कांग्रेस नेता का आरोप, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी सोमवार रात्रि में वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाले थे। वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरने के बाद राहुल गांधी श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने जाते और फिर कार द्वारा वाराणसी से प्रयागराज चले जाते। हालांकि देर रात वाराणसी आने का कार्यक्रम किन्हीं कारणों से निरस्त कर दिया गया।

वहीं अब इस मामले कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि राहुल गांधी के विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऐसी बात से इनकार किया। वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक अर्यमा सान्याल द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया कि राहुल गांधी के आगमन का कार्यक्रम रात 9:30 बजे ही निरस्त हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि विमान कन्नूर हवाई अड्डे से सीधे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गया  

वहीं कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा यह सरकार का षड्यंत्र सोमवार की रात में वाराणसी एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय द्वारा बताया गया कि 14 फरवरी को प्रयागराज में राहुल गांधी का कार्यक्रम आयोजित था। रात्रि में वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने जाते और वहां से सड़क मार्ग से उन्हें प्रयागराज जाना था। 

अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी के फ्लाइट को वाराणसी में लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी जब से भारत जोड़ो यात्रा निकाले हैं उसके बाद से सरकार द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। सरकार के दबाव में वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है। 

यह भी पढ़ें:-मंत्रिमंडल की बैठक में बोले सीएम योगी- निवेश प्रस्तावों की मंत्री करें समीक्षा, जल्द करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

संबंधित समाचार