बांदा : भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष की ट्रक से कुचलकर मौत
शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के पास हुआ हादसा
अमृत विचार, बांदा । तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठा युवक मामूली रूप से चोटिल हो गया। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अरबई गांव निवासी भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमेश मिश्र (45) पुत्र हरीशंकर मिश्रा सोमवार की रात अपने एक अन्य साथी सोनू धुरिया के साथ बाइक से गांव जा रहे थे। बाइक उमेश मिश्रा ही चला रहे थे। गुरेह गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक गिट्टी के ढेर में चढ़कर नीचे गिर गई। उमेश ट्रक के पिछले पहिये में आकर कुचल गया।
हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। सोनू को मामूली चोटें आईं। आनन-फानन एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल उमेश को जिला अस्पताल में दाखिल कराया। वहां डाक्टरों ने देखने के बाद उमेश को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। इतना ही नहीं तमाम भाजपा नेता भी अस्पताल में जमा हो गए। मृतक के पुत्र रत्नेश मिश्रा ने बताया कि उसके पिता ठेकेदारी के अलावा किसानी करते थे। एक मकान उनका शहर के खूंटी चौराहा मुहल्ले में है। सोमवार की शाम वह मुहल्ले के ही युवक के साथ गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : पीडब्ल्यूडी बदायूं के तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता निलम्बित
