जी-20 सम्मेलन में बरेली कॉलेज के छात्रों ने पेश किए अपने प्रोजेक्ट
बरेली, अमृत विचार। जी-20 सम्मेलन के तहत लखनऊ में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के पहले दिन 13 फरवरी को प्रथम डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप मीट में बरेली कॉलेज की टीम की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान टीम ने अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण किया।
यह भी पढ़ें- बरेली: 19 फरवरी को व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगे नितिन अग्रवाल
प्रदेश सरकार ने युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण और अर्थव्यवस्था के सतत विकास में योगदान, वर्तमान में गतिमान योजनाएं और भविष्य की चुनौतियों के प्रस्तुतिकरण के लिए डिपार्टमेंट ऑफ आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं यूपी डेस्को के माध्यम से प्रदेश के आठ महाविद्यालयों के 40 छात्राें और 16 शिक्षकों का प्रशिक्षण के लिए चयन किया था।
जिसमें बरेली कॉलेज से नोडल ऑफिसर प्रो. राजेंद्र सिंह और असि. प्रो. कोमल मित्तल के नेतृत्व में निरुपमा दास, अरीशा परवेज, विदुषी सक्सेना, सान्या साहनी और रितिका मिश्रा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद बरेली की टीम ने अपना प्रोजेक्ट पेश किया।
वहीं बरेली कॉलेज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, जर्मनी, साउथ अफ्रीका और यूएई के डेलीगेट्स के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान टीम ने यूपी की डिजिटल एक्सपो का भी भ्रमण किया। उधर, बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय, प्रो. एसी त्रिपाठी, प्रो. आलोक खरे, डॉ. बीनम सक्सेना, डॉ. सीमा कुदेशिया ने टीम को वापस लौटने पर बधाई दी।
यह भी पढ़ें- बरेली मजदूरों के हितों पर सरकार का नहीं ध्यान, सौंपा 17 सूत्री ज्ञापन
