MJPRU: स्थापना दिवस में छूटे हुए टॉपर्स को दिए जाएंगे स्वर्ण पदक, मंत्री बीएल वर्मा होंगे मुख्य अतिथि

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

 बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 48 वां स्थापना दिवस बुधवार को अटल सभागार में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता एवं उत्तरी पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा होंगे। स्थापना दिवस पर उन चार छात्रों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा जो किन्हीं कारणों से दीक्षांत समारोह में छूट गए थे। इसके अलावा चार श्रेष्ठ स्टार्टअप्स को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम के संबंध में कार्यालय समिति कक्ष में अधिकारियों की बैठक की।

यह भी पढ़ें- बरेली मजदूरों के हितों पर सरकार का नहीं ध्यान, सौंपा 17 सूत्री ज्ञापन

बैठक में स्थापना दिवस की तैयारियों की जानकारी की गई। इसकी शुरुआत सुबह 10:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगी। इसमें विश्वविद्यालय और एनएसएस की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा जी-20 के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रमों रंगोली, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के अलावा संघटक महाविद्यालयों के शिक्षक भी शामिल होंगे। बैठक में कुलसचिव डा. राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह, चीफ प्रॉक्टर डा. एके सिंह व सभी संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

इन टॉपर्स को दिए जाएंगे पदक
कार्यक्रम में जिन छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे उनमें बीबीए की टॉपर दीप्ति कौर, श्रीकृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस चंदौसी, बीएलएड की टॉपर इशिता कंचव, राजकिरन डिग्री कॉलेज याकूतपुर मुरादाबाद, एमएसडब्लयू की टॉपर वैशाली, विवेक कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिजनौर और एमएससी बॉयोटेक 2021 साथ में 2022 परीक्षा की टॉपर सुगम पटेल, खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट बरेली शामिल हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम 29 दिसंबर 2022 को आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद घोषित किए गए थे।

15 फरवरी 1975 को हुई थी विश्वविद्यालय की स्थापना
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का इतिहास काफी संघर्ष भरा रहा है। इसकी स्थापना 15 फरवरी 1975 को हुई थी। उस वक्त 31 महाविद्यालयों के 30 हजार छात्रों को इससे संबद्ध किया गया था। उस वक्त 11 सौ शिक्षक थे। वर्तमान में रुहेलखंड विश्वविद्यालय से 587 महाविद्यालय संबद्ध हैं। विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। परीक्षाओं के लिए कॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम लागू है।

विश्वविद्यालय में रुहेलखंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन, शोध निदेशालय, ऑनलाइन रिसर्च मैनेजमेंट सिस्टम, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, हेल्थ सेंटर समेत कई सेल और निदेशालयों का संचालन हो रहा है। जी-20 समिट को लेकर भी विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभा रहा है। विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड एमटेक पीएचडी ड्यूअल प्रोग्राम के साथ कई नए पाठ्यक्रम संचालित हैं। साथ ही विदेशी पाठ्यक्रम भी पढ़ाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जी-20 सम्मेलन में बरेली कॉलेज के छात्रों ने पेश किए अपने प्रोजेक्ट

संबंधित समाचार