मुरादाबाद: सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष के खिलाफ मकदमा दर्ज, डीएम से मिले पार्टी विधायक....निष्पक्ष जांच की मांग
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम के अधिशासी अभियंता को उनके चेंबर में घुसकर धमकाने, गाली-गलौज करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनीति गर्मा गई है। मुरादाबाद के चार सपा विधायक कमाल अख्तर, मो. फ़हीम , ज़िया उर रहमान बर्क और हाजी नासिर कुरैशी ने जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह से मुलाकात कर सपा नेता को निर्दोष बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने समाजवादी पार्टी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शाने अली के खिलाफ सिविल लाइन थाने में दी तहरीर में उन्होंने मीटिंग के दौरान पीलीकोठी स्थित कार्यालय कक्ष में घुसकर सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानमाल की धमकी देने आरोप लगाया है। साथ ही आरोपी सपा नेता के खिलाफ कारवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइंस को दी गई है तहरीर में उनका कहना है कि वह अपने काम के लिए जबरन दबाव बना रहे थे। मना करने पर सरकारी काम में बाधा डालते हुए उनको और उनके आफिस के कर्मचारियों को धमकाते हुए जान माल की धमकी दी। उन्होंने कारवाई कर सुरक्षा देने की मांग की है।
एसपी सिटी मुरादाबाद अखिलेश भदौरिया का कहना है की नगर निगम के अधिशासी अभियंता की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साक्ष्य संकलित कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें...तैयारियां शुरू
