कोयम्बटूर कार विस्फोट: NIA ने मारे तमिलनाडु में 40 ठिकानों पर छापे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल दीपावली की पूर्व संध्या पर कोयम्बटूर में कार में विस्फोट के सिलसिले में बुधवार को तमिलनाडु में 40 ठिकानाें पर एक साथ छापेमारी की। ये छापे कार विस्फोट मामले के सिलसिले में एनआईए द्वारा की जा रही जांच का हिस्सा है और हिरासत में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गयी है।

ये भी पढ़ें - IIT-बंबई के छात्र की मौत, जाति आधारित आरोपों की व्यापक जांच हो : आठवले

पुलिस कर्मियों के साथ एनआईए की कई टीमें तलाशी इस अभियान में शामिल है। एनआईए के सूत्रों ने कहा कि आज सुबह चेन्नई, कोयम्बटूर, पोलाची, तिरुनेलवेली, तेनकासी, डिंडीगुल, थूथुकुडी, माइलादुथुराई और त्रिची सहित कई ठिकानों पर प्रतिबंधित इस्लामिक संगठनों के संदिग्ध समर्थकों के आवासों पर यह छापेमारी शुरू की गयी है।

चेन्नई में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले संदिग्धों के परिसरों में कोडुंगयूर और मन्नाडी सहित लगभग पांच स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। गौरतलब है कि कोयम्बटूर में पिछले साल 23 अक्टूबर को कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पास विस्फोटकों से लदी एक कार में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में एक आईएसआईएस समर्थक जमीशा मुबीन की मौत हो गई थी।

कोयम्बटूर समेत उक्कडम, कोट्टाईमेडु, पोलाची और कुनियामुथुर में 16 स्थानों पर आज तलाशी ली जा रही है। पुलिस के साथ एनआईए की कई टीमों ने कोयम्बटूर के उक्कडम और कुनियामुथुर इलाकों में घरों पर छापेमारी की।

तिरुचि में भी एक आईटी पेशेवर शेख दाऊद के घर पर छापेमारी की जा रही है, जबकि विदेश में काम करने वाले मोहम्मद फैजल का मयिलादुथुराई जिले के वडकरई में स्थित उसका घर भी एनआईए की जांच के दायरे में है।

ये भी पढ़ें - MP: विधानसभा चुनाव के पहले दिग्विजय होंगे सक्रिय, 17 से करेंगे दौरे

संबंधित समाचार