रुद्रपुर: कांवड़ यात्रा मार्ग पर संदिग्ध वस्तु फेंकने पर हाई अलर्ट  

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा मार्ग पर संदिग्ध वस्तु फेंकने के प्रकरण के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच शुरू होने से पहले ही पुलिस प्रशासन ने जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा खुफिया विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई और वार्डों में जाकर हर गतिविधि का खाका तैयार करती दिखी। 

बताते चलें कि जसपुर स्थित नादेही के समीप कांवड़ यात्रा मार्ग पर अचानक अफवाह उड़ी कि किसी ने यात्रा मार्ग पर संदिग्ध वस्तु फेंककर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की थी, जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे जाम कर दिया।

पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद हाईवे को खुलवाया और कांवड़ यात्रा सुचारु करवाई। साथ ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया, जिसके बाद बुधवार की सुबह एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट व यातायात निरीक्षक विजय विक्रम सिंह की मौजूदगी में वाहनों की संघन चेकिंग की गई।

इस दौरान डीडी चौक, इंदिरा चौक सहित हाईवे से गुजरने वाले व सीमावर्ती इलाकों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। इसके अलावा रुद्रपुर की एलआईयू सहित खुफिया विभाग की सभी टीमे वार्डों का दौरा करती रही और किसी भी प्रकार की उथल पुथल का खाका तैयार करती दिखी।  

जसपुर स्थित नादेह हाईवे पर पड़ी संदिग्ध वस्तु के बाद जाम लगाकर विरोध करने वाले कांवड़ियों को संतुष्ट कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस सांप्रदायिक अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी। साथ ही प्रकरण को लेकर एसओजी व काशीपुर-जसपुर की पुलिस टीमें बनाकर पड़ताल की जा रही है। जांच में घटना सही पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएंगी। 
-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी 

संबंधित समाचार