Patwari paper leak: पटवारी पेपर लीक मामले में छापेमारी, दो और गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसआईटी ने सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ के एक रिजॉर्ट पर छापा मारकर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है। दोनों आरोपियों ने सहारनपुर के एक रिजॉर्ट में प्रश्न पत्र हल करवाये थे। इस मामले में अब तक कुल 15 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। 

जांच अधिकारी रेखा यादव ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी का नाम धर्मेंद्र और दूसरे का नाम देवी सिंह है। आरोपी संजीव दुबे के रिजॉर्ट में ही उन्होंने छात्रों को बुलाकर प्रश्न पत्र हल करवाया था। इस काम के लिए दोनों को 25-25 हजार रुपये दिये गये थे। आरोपी देवी सिंह रिजॉर्ट में काम करता था जबकि धर्मेंद्र रुड़की के कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहा था। इन दोनों का काम छात्रों को पेपर पढ़ाने और हल करवाने में सहायता करना था। इन दोनों को धन का लालच देकर अपने साथ मिलाया गया था।

संबंधित समाचार