लखनऊ : सरल एप से जुड़ेंगे बीजेपी के 25 स्मार्ट फोन धारक युवा कार्यकर्ता
वार्ड विजय अभियान चलायेगी भाजपा महानगर
अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कैसरबाग कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में निकाय चुनाव, पार्टी आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
लखनऊ नगर निकाय चुनाव प्रभारी सुरेश खन्ना ने प्रत्येक वार्ड से 25 स्मार्ट फोन धारक युवाओं की सूची बनाने के कार्य को भी अंतरिम रूप प्रदान करने को कहा जिससे सभी को सरल एप के माध्यम से जोड़ा जा सके। आगामी अभियानों में वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविर व स्वच्छता अभियान चलाए जाने की जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के आधार पर आगामी निकाय चुनाव में सर्वाधिक सीट जीत का रिकॉर्ड कायम करेंगे। वार्ड स्तर पर संचालन समिति की बैठकों के अतिरिक्त युवाओं,महिलाओं ओबीसी एससी समूहों की बैठकें आयोजित कर चुनाव तैयारी को गति प्रदान करने के निर्देश दिए।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि वार्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन कर वार्ड विजय अभियान की तैयारियां सुनिश्चित की जा चुकी हैं। बैठक में निकाय चुनाव सह प्रभारी पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री विधायकआशुतोष टंडन समेत कई पधिकारियों ने चुनाव एजेंडा को लेकर चर्चा की ।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि निकाय चुनाव संचालन समिति बैठक में निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाठिया, विधायक योगेश शुक्ला, एमएलसी मोहसिन रजा, बुक्कल नवाब, रामचंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामचंद्र कनौजिया,महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, रामअवतार कनौजिया, सुनील यादव, रजनीश गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, अमित गुप्ता, श्वेता सिंह, जितेंद्र राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : शव सड़क पर रख परिजनों ने लगाया जाम
