अयोध्या : शव सड़क पर रख परिजनों ने लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अम्बेडकरनगर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर पड़ा मिला था युवक का शव

अमृत विचार, अयोध्या। बीती रात दो बजे अम्बेडकरनगर रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के बाद घर ले जा रहे परिवारीजनों ने गुरुवार को गोसाईगंज कस्बे के तेलियागढ़ चौराहे पर शव रखकर आजमगढ़-अयोध्या राजमार्ग जाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि अम्बेडकरनगर पुलिस ने अपने बचाव के लिए कोई कार्रवाई किए बिना शव को गोसाईगंज कोतवाली को भेज दिया। 

रेलवे स्टेशन से मिले शव की पहचान एक कागज के जरिये अयोध्या जनपद के गोसाईगंज कोतवाली इलाके के हांसापुर गांव निवासी रमाकांत मिश्र(40) पुत्र अमरनाथ मिश्र रामायणी के रूप में हुई। गोसाईंगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। परिजन अनूप मिश्रा निवासी हांसापुर कोतवाली गोसाईगंज अयोध्या ने बताया कि मृत युवक एक दवा कम्पनी में एमआर था।

अम्बेडकरनगर पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को तेलियागढ़ तिराहे पर रखकर सड़क पर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ सदर डॉ. राजेश तिवारी ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया। सीओ सदर ने बताया कि अम्बेडकरनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हरदोई : तीन लाख की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार

संबंधित समाचार