हल्द्वानीः ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लगी तो बंद किए जाएंगे गौला के गेट 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डंपर एसोसिएशन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ आर-पार का फैसला किया है। चेतावनी दी है कि यदि ओवरलोडिंग बंद नहीं हुई तो रेता का भी खनन नहीं करने दिया जाएगा। 

डंपर स्वामियों की बैठक गुरुवार को आंवला चौकी गेट पर संपन्न हुई। वाहन स्वामियों ने कहा कि कुछ वाहन स्वामी जबरन मजदूरों को डरा-धमका कर ओवरलोड कर रहे हैं। 

आरोप लगाया कि ओवरलोडिंग को लेकर कई दफा शिकायतें की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जो 65 कुंतल वजन ढो सकते हैं वो नदी से 120-130 कुंतल वजन ढो रहे हैं इसी तरह 90 कुंतल वजन ढोने के लिए अनुमन्य वाहन 160-170 कुंतल उपखनिज ढो रहे हैं। चेतावनी दी कि बार-बार कहने के बाद भी कुछ वाहन स्वामी बाज नहीं आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि यदि वजन की मात्रा पूर्व की  भांति 108 कुंतल नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा। उपखनिज निकासी गेटों पर रेता का भी खनन नहीं करने दिया जाएगा। 

इस दौरान मनोज मठपाल, पम्मी सैफी, कंचन जोशी, सुधीर पांडे, मनोज पुंडीर, जग्गू शर्मा, संतोष शर्मा, संजय वोरा, नवीन बचकेती, महेश शर्मा, हरीश पांडे, प्रदीप जोशी आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार