बरेली : ठेकेदारों-अफसरों के बीच मामला न पट जाए... तब तक उखड़ी सड़कों पर ठोकरें खाइए
बरेली, अमृत विचार। सिटी स्टेशन रोड और मिनी बाईपास पर सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी के अफसरों और ठेकेदारों के बीच चल रही खींचतान के वजह से रुका हुआ। दोनों सड़कों को ठेकेदारों ने गिट्टी डालकर छोड़ दिया है जिन पर लोग ठोकरें खा रहे हैं।
ठेकेदारों की ओर से अफसरों के सर्वे में टालमटोल करने की वजह से काम रुका होने की बात कही जा रही है तो दूसरी ओर से ठेकेदारों पर गुणवत्ता के साथ काम न करने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि दोनों पक्ष अंदरखाने मामले को निपटाने में जुटे हुए हैं। खुलकर कोई बोलने को तैयार नहीं है।
सिटी स्टेशन के सामने पानी भरने की वजह से सड़क उखड़ने की समस्या काफी पुरानी है।
हर साल यहां गहरे गड्ढे हो जाने की वजह से हादसे भी होते रहते हैं। इस समस्या के निदान के लिए सिटी स्टेशन के सामने से आगे जसौली की ओर जलभराव से प्रभावित रहने वाले करीब 900 मीटर लंबे रास्ते पर सीसी रोड का निर्माण कराने का फैसला पिछले साल लिया गया। ठेकेदार ने काम शुरू कर यहां गिट्टी बिछा दी और फिर काम रोक दिया। लंबे समय से इसी हाल में पड़ी यह सड़क अब चलने लायक भी नहीं रह गई है।
इसी तरह इज्जतनगर रेलवे स्टेशन चौराहे से मिनी बाईपास मोड़ तक सड़क चौड़ी की जानी है। चार किमी लंबी मिनी बाईपास की तरफ जाने वाली इस सड़क की एक लेन पर एक महीने पहले निर्माण शुरू कराया गया था।
इस सड़क पर तीन जगह जहां ज्यादा जलभराव रहता है, वहां सीसी रोड बनाई जानी है लेकिन यहां भी ठेकेदार ने बड़ी गिट्टियां बिछाकर निर्माण रोक दिया है। ठेकेदारों का कहना है कि विभाग की ओर से ही अभी आगे निर्माण करने के लिए हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। लंबे समय बाद दो दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बिछाई गई गिट्टी के साथ अब तक हुए काम का सर्वे किया गया है। अब यह काम 2 से 3 दिन में दोबारा शुरू होने की उम्मीद है।
गुणवत्ता खराब, ऊपर से आंखें मूंदने का दबाव
विभागीय सूत्रों के मुताबिक दोनों सड़कों पर काम इसलिए रुका है क्योंकि उन पर मानक के अनुरूप गिट्टी नहीं डाली गई है। इस गिट्टी पर पत्थर का बुरादा और पानी डालकर रोलर चलाया जाना चाहिए लेकिन ऐसा भी नहीं किया गया। पर्याप्त गुणवत्ता के साथ काम न करने के बावजूद ठेकेदारों का दबाव है कि अफसर उसमें कोई मीनमेख न निकालें। इसी वजह से काम रुका हुआ है। इसका खामियाजा इन सड़कों पर गुजरने वाले आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है जो गिट्टियों से भरे रास्ते में ठोकरें खा रहे हैं।
शहर में गांव जैसी सड़क बना तो दें, पर चलेगी कितनी
सिटी स्टेशन के पास सीसी रोड की मोटाई 19 सेंटीमीटर प्रस्तावित है। ठेकेदार के मुताबिक यह मानक गांवों में बनने वाली सड़कों के लिए होता है। शहर में ट्रैफिक का दबाव देखते हुए कम से कम 30 सेंटीमीटर मोटी सड़क बननी चाहिए तभी लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा।
बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग के अफसर यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि सड़क की मोटाई क्या रखी जाए। बताया जा रहा है कि अधीक्षण अभियंता सड़क की मोटाई 19 सेंटीमीटर ही रखने पर अड़े हुए हैं। इसी कारण पेच फंसा हुआ है।
संघ प्रमुख के आने से पहले ही उखड़ने लगी सड़क
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बरेली में डोहरा रोड पर जीआरएम स्कूल में चार दिवसीय प्रवास के कारण सेटेलाइट चौराहे से डोहरा मोड़ तक सड़क के गड्ढों का भरने का काम बृहस्पतिवार देर शाम तक जारी रहा। हालांकि इस काम को भी खानापूरी के साथ निपटा दिया गया। बगैर तारकोल लगाए मिट्टी और गिट्टी से पाटे गए गड्ढे संघ प्रमुख के आने से पहले ही खुलने लगे हैं। पीडब्ल्यूडी ने इस काम पर हजारों रुपये भी फूंके और उसका कोई नतीजा भी निकला।
ये भी पढ़ें : राजस्थान: कोटा से अग्निवीर सैनिको का पहला जत्था प्रशिक्षण के लिए रवाना
