महाराष्ट्र : फार्मा कंपनी के रिएक्टर में हुए धमाके से एक मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में शुक्रवार सुबह हुए धमाके की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि धमाका बोईसर स्थित फैक्टरी के रिएक्टर में पूर्वाह्न करीब 10 बजे हुआ।

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति होंगी ईशा महाशिवरात्रि समारोह में शामिल

उन्होंने बताया कि हादसे के समय परिसर में करीब 50 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए। कदम ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अग्निशमन और बचाव कर्मी धमाके से लगी आग को बुझाने मौके पर पहुंचे और उसपर काबू पाया। उन्होंने बताया कि धमाके की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - ‘पार्वती’ ने अपना लीवर दान कर बचायी पति ‘शिव’ की जान

संबंधित समाचार