बरेली: डॉ. केशव पर गोली चलाने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल पर गोली चलाने के एक और आरोपी को बारादरी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। लक्की राठौर नाम का आरोपी गैंगस्टर एक्ट में फरार था और 25 हजार रुपये का इनामी भी है। उस पर हत्या की कोशिश के साथ छह आपराधिक केस दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को संजयनगर इलाके में त्रिमूर्ति चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच उधर से गुजरा लक्की राठौर पुलिस को देखकर तेज कदमों से भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा करके उसे रोक लिया और फिर हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर पता चला कि आरोपी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। लक्की राठौर ने अपने साथियों के साथ बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल पर गोली चलाई थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में सम्मानित हुए 'रंगीन शिमला मिर्च' की खेती के लिए आंवला के लोकराज मौर्य

संबंधित समाचार