मेरठ: हाइवे पर पलटा कोयले से भरा ट्रक, दो घंटे जाम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के सकौती में नंगली गेट के पास शनिवार को कोयले से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। जिस कारण हाइवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हाइवे से हटवाकर जाम खुलवाया। वहीं, ट्रक का अगला हिस्सा टूटकर दूसरी साइड पहुंच गया और ट्रैक्टर व बुलेट से टकरा गया।

ये भी पढ़ें - मेरठ: अनियंत्रित होकर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, चौकीदार की मौत

शनिवार को मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर कोयले से भरा ट्रक जा रहा था। जैसे ही ट्रक नंगली गेट पर सहकारी  समिति के सामने पहुंचा चालक अपना संतुलन खो बैठा। जिस, कारण ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। ट्रक के पलटने से हाइवे पर चारों ओर कोयला फैल गया।

ट्रक के पलटने से हाइवे पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक को हटवाया। लगभग दो घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा। पुलिस ने किसी तरह जाम पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें - मेरठ: 30 व 31 मई को होगी यूपी कैटेट की प्रवेश परीक्षा, होगी दस शहरों में आयोजित

संबंधित समाचार