महाशिवरात्रि पर चारों ओर बंधी श्रद्धा की डोर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। महाशिवरात्रि का पर्व बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थापित सभी शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत शिवपुरी में स्थित पुराने मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समेत क्षेत्र के कई पुराने शिव मंदिरों में क्षेत्र व शहर से आए हजारों शिव भक्तों ने मां चंद्रिका देवी मंदिर स्थित पवित्र सुधन्वा कुंड में विराजमान भोले शंकर सहित आदि गंगा गोमती नदी के किनारे स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर बीकेटी के ठाकुरद्वारा में नागेश्वर शिव मंदिर सहित एक दर्जन से अधिक शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

महा शिवरात्रि पावन पर्व पर विशेष

निगोहा  क्षेत्र का प्रसिद्ध कुर्री सुदौली स्थित पौराणिक भवरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव व माता गौरी के प्रतीक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं ने सई नदी में स्नान कर हर हर बम बम के गगनभेदी उदघोष के साथ भवरेश्वर महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। वही प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भी पहुंचकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कुछ समय के लिए आम भक्तों को रोके रखा।

शिवरात्रि पर भंडारे में ठंडाई ,पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया

हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की भारी भीड़ रहीं। वहीं क्षेत्र में कहीं रुद्राभिषेक हुआ तो कही भंडारा व भक्तों को ठंडाई पिलाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मोहनलालगंज स्थित प्राचीन मंदिर श्री झारखंडेश्वर महादेव मंदिर पर हर साल की भांति दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

रितेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा, रुद्राभिषेक व शिव जागरण का आयोजन

सरोजनीनगर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को बनी गांव मै सईं नदी के तट स्थित प्राचीन श्री रितेश्वर महादेव मंदिर पर भंडारा, रुद्राभिषेक व शिव जागरण का आयोजन किया गया । भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह संकरी द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में सुबह से लेकर देर शाम तक शिव भक्तों का ताता लगा रहा । श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में स्थापित शिवलिंग के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे। शिवालय बम बम के जयकारे से गूंज रहे थे।

महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, मन्दिरों में लगे हर हर महादेव के नारे

काकोरी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर के शिव मंदिरों और शिवालयों में रात से ही भक्तों के दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ा हुआ है। लखनऊ के मंदिरों और शिवालयों में शिवभक्तों की लंबी लंबी लाइनें सुबह से लगी हुई। इन लाइनों पर बम बम भोले...हर हर महादेव... ओम नमः शिवाय के लोगों के गगन भेदी नारे लगे रहे हैं। ऐसा कुछ हाल शनिवार की सुबह से लखनऊ के सबसे प्रसिद्ध मंदिर ,बाबा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, में दिखाई पड़ा।

किसान यूनियन कार्यालय पर हर्षोल्लास संग मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व,विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

आशियाना के सालेह नगर में स्थित भाकीयू (अरा) कार्यालय पर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर 28वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष अमर लोधी एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा विधि विधान से पूजन व कन्या भोज करा हर हर महादेव के गूंज संग विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे में सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य सहयोगियों के रूप में संगठन के पदाधिकारियों में अशोक मौर्य,दुर्गादीन लोधी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : इसलिए कहा गया नीलकंठ

 

संबंधित समाचार