Pwd Transfer Scam: पूर्व विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जीवनभर होगी पेंशन से 5 फीसदी कटौती  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते भ्रष्टाचार के खिलाफ यूपी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। लोक निर्माण विभाग में तबादला घोटाले में पूर्व विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पिछले साल ट्रांसफर सत्र के दौरान लोक निर्माण विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाला हुआ था। इसकी जांच के बाद पूर्व विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता सहित कई लोगों को निलंबित कर दिया गया था।  अब इनके खिलाफ एक और कड़ी कार्रवाई की गई है, सरकार ने पूर्व विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता की पेंशन से 5 फीसद की कटौती जीवनभर किए जाने के आदेश दिए हैं। 

मनोज कुमार गुप्ता के लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष रहते हुए अधिशासी अभियंता सहित कई अभियंताओं के ट्रांसफर और पोस्टिंग में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ था। पूरा मामला जब शासन और मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो जांच कमेटी गठित की गई। पिछले साल नवंबर महीने में पूर्व विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। इसके बाद अब उनकी पेंशन से 5 फीसद की कटौती जीवन भर किए जाने के आदेश दिए गए हैं।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ : रेरा ने दो बिल्डरों पर लगाया 30 लाख जुर्माना

संबंधित समाचार