संभल: हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत, दो मजदूर झुलसे
कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव चाचूनागल में हुआ हादसा
संभल/सौंधन, अमृत विचार। कैला देवी थाना इलाके के चाचूनागल गांव में मकान बनाते समय पिलर का सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। सरिये में करंट आने से गृहस्वामी के बेटे की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर भी करंट की चपेट में आकर झुलस गये।
चाचूनागल गांव निवासी किसान हरीश आबादी के बाहर संभल-गंवा मार्ग पर मकान का निर्माण करा रहे हैं। मकान के पास से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। हरीश का बेटा यश उर्फ भोला (19 वर्ष ) रविवार की सुबह मकान का निर्माण देखने गया था। वहां वह पिलर तैयार कराने के लिए लोहे के जाल को दो मजदूरों के साथ पकड़कर दीवार के बीच गड्ढे में रखवाने लगा। जैसे ही जाल उठाया तो उसका सरिया हाईटेंशन लाइन से छू हो गया। जिससे यश गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि दोनों मजदूर भी करंट की चपेट में आ गये। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन यश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने यश को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
निजी अस्पताल में हुई मौत
सौंधन। परिजन करंट से झुलसे यश को संभल में निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर पहुंचे और बिना कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: होटल में लटका मिला दिल्ली के युवक का शव, हड़कंप
