रायबरेली: जाम की समस्या से व्यापार चौपट ,व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लालगंज /रायबरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल  के पदाधिकारियों के द्वारा उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह को नगर में हो रही जाम की बड़ी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है।नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि लालगंज  जनपद की बड़ी व्यापारिक मंडी है ।जहां पर नगर के चारों ओर नेशनल हाईवे हैं।

नगर के अंदर मार्केट से बांदा बहराइच मार्ग एवं बांदा टांडा मार्ग निकलता है जिससे  करुणा बाजार चौराहे से गांधी चौराहे के बीच में भीषण जाम लगता है। भारी मात्रा में ट्रकों का निकलना होता है ।कई बड़ी घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं जिससे व्यापारियों का व्यापार बड़े स्तर में प्रभावित हो गया है ।एंबुलेंस, स्कूली बच्चे घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इसके राहत हेतु भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 9 से रात्रि 9तक नगर में प्रवेश बंद कराने की बात एसडीएम से कही गयी है।जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि नगर में जाम की  समस्या कई वर्षों से बनी हुई है, अगर शासन के द्वारा नो एंट्री का प्रबंध किया जाता है तो व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा और आम जनमानस को जाम से निजात मिल सकेगी। एसडीएम ने मामले में उचित कार्यवाही की बात कही है।

ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री अप्पू शर्मा ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई ,जिला अध्यक्ष उद्योग मंच हंसराज विश्वकर्मा,  सानू बाजपेई , अमित गुप्ता ,नगर महामंत्री संगठन शिवम गुप्ता, नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा,  रौनक भदौरिया, नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी ,वीरू तिवारी, नगर युवा उपाध्यक्ष विनय गुप्ता ,नगर मंत्री पीयूष गुप्ता, नगर युवा संगठन मंत्री विनय शर्मा ,नगर युवा प्रचार मंत्री श्रीकांत शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -गोंडा: दो बच्चों समेत 6 लोगों की हत्या का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, पीड़ित परिजन बोले- ईश्वर के न्याय पर था भरोसा 

संबंधित समाचार