पीलीभीत: हरदोई ब्रांच नहर में उतराता मिला तेंदुए का शव, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बाघ के हमले में लोगों की मौत के बाद अब तेंदुए का शव हरदोई ब्रांच नहर में पड़ा मिला। सोमवार सुबह नहर में शव देखकर हड़कंप मच गया। वन अफसरों ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। कलीनगर क्षेत्र में चित्तरपुर गांव के‌ निकट हरदोई ब्रांच नहर में तेंदुए का शव मिलने से खलबली मच गई। राहगीरों ने नहर पुल की दाल में फंसा तेंदुए का शव देखा। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। 

सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मौके के लिए रवाना हो गए। तेंदुआ का शव एक कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव को नहर से बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। तेंदुए की मौत का कारण जानने के लिए वन अफसरों ने शव पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चकरोड पार करता हुआ दिखा बाघ, क्षेत्र में मचा हड़कंप, देखें VIDEO

संबंधित समाचार