पीलीभीत: चकरोड पार करता हुआ दिखा बाघ, क्षेत्र में मचा हड़कंप, देखें VIDEO
गजरौला, अमृत विचार। गजरौला थाना क्षेत्र जरा चौकी क्षेत्र नदाह सिसैया मार्ग पर चकरोड पर बाघ देखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग को सूचना दी गई वन विभाग की टीम बाघ की मॉनिटरिंग में करने में लगी रही।
पीलीभीत: गजरौला थाना क्षेत्र जरा चौकी क्षेत्र नदाह सिसैया मार्ग पर चकरोड पर बाघ देखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया pic.twitter.com/8NeuPkotyi
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 18, 2023
जंगल किनारे गांव स्थित होने के कारण हर रोज बाघ खेतों की ओर की ओर देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ऐसा ही एक मामला गजरौला थाना क्षेत्र जरा चौकी के अंतर्गत नदाह सिसैया जाने वाले चौक रोड पर बाघ चक रोड पार करते हुए देखा गया। जो वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है।
यह देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग का सूचना दी गई मौके पर पहुंची वन विभाग बाग की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी और क्षेत्र के लोगों से अपील की गई कि कोई भी अकेला खेतों की तरफ न जाए। झुंड के एक साथ ही निकले क्योंकि बाघ गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चकरोड पार करता हुआ दिखा बाघ, क्षेत्र में मचा हड़कंप, देखें VIDEO
