अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में तीन साल का मासूम बच्चा लापता
घर के बाहर खेलते - खेलते हुआ लापता, परिवार बेहाल
अमृत विचार, अयोध्या। बाबा बाजार थाना अंतर्गत सैदपुर पुलिस चौकी के नैयामऊ गांव में एक तीन साल का मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की शाम करीब पांच बजे लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका है। बच्चा घर के सामने से खेलते-खेलते अचानक कहीं लापता हो गया।
बताया गया कि घटना के वक्त परिजन निमंत्रण में गए हुए थे। वापस लौटने के बाद बच्चा उन्हें घर पर नही मिला। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। ग्रामीणों के साथ स्थानीय बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रही है। रुदौली सर्किल के थाना बाबा बाजार के नैयामऊ गांव निवासी जगदीश गोस्वामी का तीन वर्षीय पुत्र प्रेम 19 फरवरी की शाम गायब हो गया है।
ग्रामीण सहित परिजन बेहद परेशान हैं। परिजन बच्चे की खोजबीन में जुटे हुए हैं। बाबा बाजार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की खोजबीन शुरू की गई है। उधर बच्चे के लापता होने से पूरा परिवार बेहाल है।
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : तहसीलदार साहब, पंचायत सचिव कर रहे धन उगाही
