बरेली: अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फिटनेस और परमिट भी बंद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों की वजह से फिटनेस और परमिट के काम भी बंद कर दिए गए हैं। इसकी वजह से आरटीओ से आवेदकों को परेशानी हो रही है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी नहीं होने पर वाहन चालकों के चालान तो काटे जा रहे हैं लेकिन कई सरकारी विभागों के वाहनों पर अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। इनमें कई अधिकारी भी हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है।

15 फरवरी से सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। अभी भी जिले में चार लाख से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हुई नहीं है। ऐसे वाहनों के खिलाफ 5 हजार रुपये का चालान काटकर कार्रवाई की जा रही है। अब नकटिया स्थित आरटीओ कार्यालय में 2019 के बाद के नवीन वाहनों का पंजीकरण और फिटनेस सहित कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। सिर्फ परिवहन विभाग की बेवसाइट से बुकिंग कराने वाले वाहनों को बुकिंग डिटेल दिखाने पर छूट दी जा रही है। 

एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगे वाहनों का कार्यालय में कोई भी कार्य न किए जाने के निर्देश हैं। जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वाहनों का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर, परमिट, फिटनेस सहित कोई काम नहीं किया जा रहा है, लेकिन राहत देने के लिए एचएसआरपी की बुकिंग रसीद दिखाने वाले वाहन मालिकों के काम किए जा रहे हैं। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभी सरकारी विभागों में चल रही गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को कहा जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: स्वयंसेवकों ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

 

 

संबंधित समाचार