बरेली: स्वयंसेवकों ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

बरेली: स्वयंसेवकों ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सोमवार को रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर को आयोजन किया। कार्यक्रम का आरंभ कॉलेज एवं हॉस्पिटल के ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार मल, एचओडी डॉ. अनु झांजी और उप प्रधानाचार्या डॉ. अनीता पी ने किया।

इस मौके पर उप प्रधानाचार्या ने कहा कि रक्त मानव जीवन के लिए सबसे आवश्यक घटक है। हमारे दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। रक्तदान शिविर का प्रमुख उद्देश्य जन-जागरूकता फैलाना है। डॉ. अनु झांजी ने बताया कि हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित कई अन्य बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लेखराज वर्मा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुकेश सिंह ने किया। अभय सिंह, आनंद और प्रतिभा चरन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली : भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग