संभल: फेसबुक से दोस्ती के बाद उत्तराखंड की युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
संभल, अमृत विचार: संभल के युवक ने उत्तराखंड की युवती के साथ पहले फेसबुक पर दोस्ती की और फिर उसे हरिद्वार के होटल में बुलाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवकों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल भी किया। हरिद्वार पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल की रहने वाली युवती ने 30 मई को हरिद्वार कोतवाली में संभल के आलम सराय निवासी दीपक व उसके दोस्त मनीष कुमार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था।
युवती का कहना है कि फेसबुक पर उसकी दीपक से दोस्ती हुई। 24 मई तो दीपक अपने दोस्त मनीष के साथ उससे मिलने हरिद्वार पहुंचा था। वहां दीपक व उसके दोस्त मनीष ने एक होटल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद दुष्कर्म की वीडियो बनाकर युवती के ब्लैकमेल करने लगा।
मामला दर्ज होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने संभल में छापेमारी कर दीपक व मनीष को गिरफ्तार कर लिया। संभल कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि हरिद्वार पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर ले गई है।
ये भी पढ़ें- संभल: शव लेकर पुलिस चौकी पहुंचे परिजन, लगाया जाम
