संभल: शव लेकर पुलिस चौकी पहुंचे परिजन, लगाया जाम
चन्दौसी, अमृत विचार: बनियाठेर थाना क्षेत्र के काजी बेहटा-अल्लीपुर बुजुर्ग उर्फ बड़ा गांव मार्ग पर महिला की हत्या कर शव ईख में फेंके जाने के मामले में कोतवाली पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। पुलिस मुख्य आरोपी को उठा कर पूछताछ कर रही है।
वहीं परिजन इस हत्याकांड में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जाहिर कर रहे हैं। सख्त कार्रवाई व अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को परिजनों ने सीता आश्रम पुलिस चौकी के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। जम कर नारेबाजी कर न्याय की मांग की। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव काजी बेहटा व अल्लीपुर बुजुर्ग उर्फ बड़ा गांव मार्ग पर प्रेमपाल दिवाकर के गन्ने के खेत में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे एक महिला की औधें मुंह पड़ी लाश मिली थी। थाना बनियाठेर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
कुछ देर बाद ही महिला की शिनाख्त कोतवाली चन्दौसी के हनुमानगढ़ी बस्ती निवासी पन्नालाल की पुत्री प्रीति 22 वर्ष के रूप में हुई। महिला लाल रंग की साड़ी पहनी थी । शव पुराना होने पर फूल गया था। गले पर चोट के निशान थे।
प्रथमदृष्टया पुलिस की छानबीन में महिला की गला दबा कर हत्या मानते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पिता पन्नालाल की ओर से आकाश निवासी पाकबड़ा जिला मुरादाबाद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामला हनुमानगढ़ी से जुड़ा होने पर मुकदमा कोतवाली चन्दौसी पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर सीता आश्रम पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी के बाहर शव वाहन को बीच सड़क में रोककर जाम लगा दिया।
पीड़ित पिता पन्नालाल व मां चमेली देवी का कहना है कि मुख्य आरोपी आकाश के अलावा अन्य लोग भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं। पुलिस सभी को गिरफ्तार करे और सख्त कार्रवाई करे। लिखित रुप से सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देने के बाद ही जाम खुल सका।
पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक युवक को उठा कर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा- अतर सिंह, कोतवाल चन्दौसी
यह भी पढ़ें- संभल: घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में फंसा पति...पत्नी छोड़ने को तैयार नहीं, प्रेमिका बोली- अब मेरा हो गया
