संभल: घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में फंसा पति...पत्नी छोड़ने को तैयार नहीं, प्रेमिका बोली- अब मेरा हो गया

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

DEMO IMAGE

संभल/रजपुरा, अमृत विचार: रजपुरा थाना क्षेत्र से फरार हुए प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई। अब पत्नी और प्रेमिका युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ गईं। काफी प्रयास के बाद नहीं मानी तो पंचायत बैठी। फिर भी घंटों तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी पांच वर्ष पहले बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। युवक का ससुराल में आना-जाना रहता था। इसी दौरान युवक का ससुराल में ही एक महिला से प्रेम प्रसंग हो गया। करीब आठ दिन पहले युवक ससुराल से ही पत्नी को छोड़कर प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। 

शनिवार को पुलिस ने बनियाठेर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी आटा के पास से प्रेमी युवक और प्रेमिका को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस दोनों को थाना रजपुरा लाई। सूचना मिलने पर युवक की पत्नी और मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। थाने में पत्नी और प्रेमिका युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं। जिसके बाद पंचायत भी हुई लेकिन घंटों बाद भी कोई हल नहीं निकल सका। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी है। अभी बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें- संभल: हापुड़ के गैंग ने की थी एएनएम के आवास में चोरी, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार