मुरादाबाद : काजीपुरा में धर्मांतरण की सुगबुगाहट, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव
सिविल लाइंस थाने में मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ता।
मुरादाबाद/अगवानपुर/अमृत विचार। महानगर के काजीपुरा गांव में बहुसंख्यक समुदाय से सरोकार रखने वाले एक परिवार द्वारा धर्मांतरण करने की सुगबुगाहट ने सोमवार को हंगामे का रूप में लिया। बजरंगदल कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने पहले सिविल लाइंस थाने का घेराव किया। बाद में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। गंभीर आरोपों के मद्देनजर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के मुताबिक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित काजीपुरा गांव में रहने वाला एक हिन्दू परिवार बीते कुछ समय से मजार पर जाते हुए लगातार देखा जा रहा है। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे अल्पसंख्यक समाज के 15-20 लोग उक्त परिवार के घर जमा हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि घर के भीतर कुछ धार्मिक गतिविधि चल रही थी। संदिग्ध गतिविधि पर पड़ोसियों की नजर गड़ गई। धर्मांतरण के संदेह में लोग एकत्र होने लगे।
संदेह के आधार पर चंद्रपाल सिंह, रवि कुमार यादव, सौरभ पाल आदि मौके पर पहुंचे। सभी ने एक स्वर में धर्मांतरण का विरोध शुरू कर दिया। धर्मांतरण के मुद्दे पर दोनों पक्षों के आमने-सामने होते ही गांव में हंगामा खड़ा हो गया। भीड़ एकत्र होने पर अल्पसंख्यक समाज के लोग मौके से निकल गए। इस बीच किसी ने पूरी घटना की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्तओं को दे दी। बजरंग दल के महानंगर संयोजक अभिनव भटनागर व महानगर सुरक्षा प्रमुख अश्वनी सूद के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सिविल लाइंस थाने पहुंच गए। वहां बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव शुरू कर दिया। थाने पर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने धर्मांतरण कराने के आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
थाना प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद पुलिस आरोपों की जांच में जुटी। घटना के बावत थाना प्रभारी ने बताया कि मुस्लिम समाज के दो लोगों के अलावा उस मकान मालिक से भी पूछताछ हो रही है, जिसके घर में धर्मांतरण होने का आरोप है। तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी। प्रदर्शनकारियों में ओमपाल, सुधांधु मौर्य, आदित्य भटनागर, राहुल चौधरी, अनिकेत ठाकुर, अभिनव ठाकुर आदि शामिल रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: बांदा में धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
