बुलंदशहर में एनआईए के छापे से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

बुलंदशहर में एनआईए के छापे से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी से हड़कंप मच गया। जनपद बुलंदशहर में सिकंदराबाद कस्बे के मोहल्ला झारखंडी में असलाह के सौदागर के रिश्तेदार के ठिकानों पर एनआईए की रेड जारी है। भारी संख्या में एनआईए की छापामारी से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मुसावला हत्याकांड में असलाह सप्लाई का लिंक तलाश रही एनआईए की टीम ने खुर्जा निवासी असलाह के सौदागर रिज़वान और क़ुर्बान के सिकंदराबाद के ‌‌‌मौहल्ला झारखंडी स्थित रिश्तेदार याहया पहलवान के घर पर आज तड़के छापामारी की एनआईए के अधिकारियों ने कई संदिग्ध को घंटों हिरासत में रख कर पूछताछ के बाद छोड़ दहया। अभी भी पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या में बहुत कुछ तो इतिहास बन जा रहा... ढहाए जा रहे हैं सैकड़ों वर्ष पुराने रामनगरी के प्रतीक चिह्न