हल्द्वानी: अच्छी खबर -> निगम की बसों में परीक्षार्थी कर सकेंगे निशुल्क यात्रा
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम ने लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मलित होने के लिए बसों में निशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की है। परीक्षार्थी बुधवार से 28 फरवरी तक परीक्षा केंद्र आने तथा वापस जाने के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा केवल साधारण बसों में यात्रा के लिए है।
