लखनऊ : बिजली कर्मियों के घरों में मीटर लगाने का विरोध शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विद्युत पेंशनर्स परिषद ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से बिजलीकर्मियों के घरों में मीटर लगाने का विरोध किया है। संगठन के महामंत्री कप्तान सिंह ने कहा कि कई डिवीजनों में बिजली कर्मचारियों के घरों में मीटर लगाए जा रहे हैं जो अन्याय पूर्ण है। अभी नीतिगत फैसला 14 जनवरी 2022 व सरकारी गजट के अनुसार लिया जाना है।

उन्होंने कॉरपोरेशन प्रबंधन से पेंशनर्स का बकाया भुगतान शीघ्र करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों जिनपर विविध प्रकीर्ण देय है को अंतिम पेंशन भी मार्च 2019 से बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग जीवित हैं उन्हें स्थाई रूप से पेंशन मिल सके तथा जो लोग दिवंगत हो चुके हैं उनके लंबित देयों का भुगतान उनके आश्रित परिवार को देना चहिए।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : वार्ड में भर्ती दिव्यांग महिला को सीढ़ियों पर लिटाया, जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ की लापरवाही आई सामने

संबंधित समाचार